बरेली संवाददाता
उत्तर प्रदेश सरकार की आधार लिंक एवं आधार से संबंधित दिक्कतों को समलबाने के लिए जनता इस कदर परेशान हो चुकी है जिस का अनुमान नहीं लगाया जा सकता r g a न्यूज़ के सर्वे के माध्यम से पता चला है कि जो आधार व वोटर ID कार्ड बनवाने के लिए जो बीएलओ नियुक्त उनकी लापरवाही के कारण जनता को खामियाजा उठाना पड़ रहा है लगभग सौ प्रतिशत में 90% जनता के वोटर ID कार्ड एवं आधार कार्ड में कोई ना कोई कमी छोड़ दी गई है जिसके कारण लोगबाग आए दिन सभासद के यहां विधायक के यहां चक्कर लगा रहे हैं और परेशान हो रहे हैं जबकि यह गलती उन सरकारी कर्मचारियों बीएलओ की है जो इन्हें क्षेत्रों में जाकर बनाते हैं वह लोग इस कदर लापरवाह हैं जो नाम भी गलत लिखते हैं और परेशानी जनता को उठानी पड़ती है जब आधार कार्ड धारक नाम संशोधन या एड्रेस चेंज कराने के लिए आधार केंद्र पर पहुंचता है तो उसको तरह-तरह की बातें बताई जाती हैं भटकाया जाता है कि सभासद का पैड पर लिखवा कर लाओ या विधायक के पेट पर लिखवा कर लाओ या सक्षम अधिकारी के पैड पर लिखवा कर लाओ यह हर व्यक्ति जानता है विधायक से कार्य कराना लोहे के चने चबाना बराबर होता है लोग लोगबाग संशोधन के लिए लेटर पैड पर लिखाने विधायक या सभासद किया जाता है कवि सभासद ही मिलते हैं कभी विधायक नहीं मिलते हैं इस तरह जनता परेशान हैं पैड पर लिखने के नाम पर लोगों को तरह-तरह की बातें सुननी पड़ती हैं
इस लापरवाही का जिम्मेवार कौन?