कमिश्नर एवं आइजी ने की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

लखीमपुर : तहसील सदर के लोक सभागार में कमिश्नर लखनऊ मंडल अनिल गर्ग और आइजी एसके भगत ने संयुक्त रूप से लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की गहन समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने अब तक की गई निर्वाचन संबंधी तैयारियों का पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बिन्दुवार विस्तृत ब्योरा दिया। बताया कि 28 खीरी लोक सभा और 29 धौरहरा लोक सभा के सभी मतदान केंद्रों पर मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं। जिससे मतदान के दिन ईवीएम और वीवीपैट संबंधी किसी भी समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। इसके अतिरिक्त 150 मॉडल बूथ तैयार किए जा रहे हैं। जिन पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए सभी प्रकार अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ताओं से रैंडमली फीडबैक भी प्राप्त किया जाए। डीएम ने बताया कि समस्त मतदान कर्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपने सेक्टर का भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 28 खीरी एवं 138 निघासन उपचुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा 29 धौरहरा के लिए नामाकंन प्रक्रिया चल रही है। आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। एसपी पूनम ने जिले में की गई पुलिस की तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आइजी एसके भगत ने कहा कि निश्चित रूप से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए बेहतर तैयारियां की गई हैं। फिर भी एक बार सम्पूर्ण तैयारियों की समीक्षा कर ली जाए। पुलिस लाइन्स में एक पूर्ण जानकारियों से युक्त स्वागत कक्ष एवं कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया जाए जिससे बाहर से आने वाले फोर्स को एक ही स्थान सभी जानकारी उपलब्ध हो सके। इस मौके पर एफडी दुधवा रमेश चंद्र पांडेय, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एएसपी घनश्याम चौरसिया, सभी एसडीएम, सीओ, प्रभारी निरीक्षक तथा निर्वाचन में बनाए गए विभिन्न प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.