![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
Lok Sabha Election 2019 दुनिया के सबसे ऊंचा मंडी संसदीय क्षेत्र का ये टशीगंग मतदान केंद्र 15256 फुट की ऊंचाई पर है। इस मतदान केंंद्र में कुल 49 मतदाता हैं।...
मनाली:-मंडी संसदीय क्षेत्र का टशीगंग मतदान केंद्र एक सप्ताह के भीतर सड़क से जुड़ जाएगा। यह विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। लोक निर्माण विभाग यहां सड़क बहाली का काम युद्धस्तर पर कर रहा है। टशीगंग 15256 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। इस मतदान केंद्र में कुल 49 मतदाता हैं। इसमें 29 पुरुष व 20 महिलाएं हैं।
इतनी ऊंचाई पर यह मतदान केंद्र पहली बार मतदाताओं के लिए तैयार किया गया है। पहले यह मतदान केंद्र कम ऊंचाई वाले सामुदायिक भवन में था। बरसात से सामुदायिक भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। अब इसे राजकीय प्राथमिक स्कूल टशीगंग के भवन में स्थापित किया गया है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 19 मई 2019 (अंतिम चरण) को मतदान होना है। यहां पर लोकसभा की चार सीटें हैं जिसमें कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला शामिल हैं।
इससे यह विश्व का सबसे ज्यादा ऊंचाई वाला मतदान केंद्र बन गया है। मतदान केंद्र व इसको जोड़ने वाली सड़क पर अब भी तीन से चार फुट तक बर्फ जमी हुई है। सड़क से बर्फ हटाने में कम से कम एक सप्ताह लगेगा 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र का 49 वोटरों वाला टशीगंग पोलिंग बूथ कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ’ 2004 में ही भाजपा के मुकाबले कांग्रेस ने ‘कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ’ पर जोर दिया। नारे का लोगों पर इतना असर हुआ कि उसने कांग्रेस को सत्ता पर बैठा दिया। 2003 के आखिर में हिंदी पट्टी के बड़े राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी।