![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA NEWS
कासगंज: गांव में बकाए की वसूली करने गई राजस्व टीम पर आज कासगंज में पथराव के साथ फायरिंग भी की गई। इस दौरान गांव के लोगों ने टीम को बंधक बनाकर सुरक्षाकर्मी की रायफल छीन ली। इस दौरान होमगार्ड घायल हो गया।
कासगंज के सोरों क्षेत्र में ग्रामीणों ने आज राजस्व टीम पर हमला बोल दिया। फायरिंग हुई और पथराव किया, जिसमें होमगार्ड घायल हो गया। टीम को बंधक बना सुरक्षाकर्मी की रायफल छीन ली। बाद में पुलिस ने महिलाओं समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
नायब तहसीलदार कीर्ति चौधरी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने गांव करूआवारा में एक बकायेदार को पकड़ लिया। उसे वाहन में बैठा लिया और पास के गांव आलमपुर में दूसरे बकायेदारों की तलाश में टीम आगे बढ़ गई। जानकारी पर करुआवारा के दर्जनों ग्रामीण आलमपुर पहुंच गए और टीम को घेर लिया। टीम को बंधक बना मारपीट की। होमगार्ड विनीत की रायफल छीन ली। इस दौरा पथराव किया और फायरिंग भी की गई। बाद में कोतवाली पुलिस ने टीम को बंधन मुक्त कराया और रायफल बरामद कर ली।