![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
अमेरिका में रह रहे भारतवंशी डॉक्टर अनिल प्रसाद को हेल्थ केयर फ्रॉड के मामले में आरोपित किया गया है। न्यूरोलॉजिस्ट प्रसाद पर बिना किसी वैध कारण के ऐसी दवाएं लिखने का भी आरोप है।...
वाशिंगटन:- अमेरिका में रह रहे भारतवंशी डॉक्टर अनिल प्रसाद को हेल्थ केयर फ्रॉड के मामले में आरोपित किया गया है। न्यूरोलॉजिस्ट प्रसाद पर बिना किसी वैध कारण के ऐसी दवाएं लिखने का भी आरोप है, जो केवल विशेष परिस्थितियों में ही मरीजों को दी जाती हैं। अमेरिका के अटार्नी पीटर जी स्ट्रासर ने यह जानकारी दी।
कोर्ट में जमा दस्तावेज के अनुसार लुइसियाना के मैंडविले इलाके में रहने वाले डॉक्टर प्रसाद 2016 नवंबर से जुलाई 2018 के बीच स्लीडेल के एक अस्पताल में काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मरीजों की जांच किए बगैर ही ऐसी दवाएं लिखीं, जो केवल विशेष परिस्थिति में ही इस्तेमाल होती हैं।
न्याय विभाग के मुताबिक, डॉक्टर प्रसाद यह भी जानते थे कि उनके द्वारा लिखे गए कुछ पे्रस्कि्रपशन का इस्तेमाल स्वास्थ्य बीमा की रकम वसूलने में किया जाएगा और ऐसा ही हुआ। बीमा कंपनियों ने कुल 1,657,461 डॉलर (करीब 11.5 करोड़ रुपये) का भुगतान किया। डॉक्टर प्रसाद यदि इस मामले में दोषी साबित होते हैं तो उन्हें 30 साल की सजा और 12 लाख डॉलर (करीब 8.67 करोड़ रुपये) का जुर्माना हो सकता है