रजौली में कोर्ट भवन निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

रजौली अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का भवन निर्माण के लिए कवायद चल रही है।...

रजौली अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का भवन निर्माण के लिए कवायद चल रही है। इसी कड़ी में जिला जज अनिल कुमार झा व डीएम कौशल कुमार शनिवार को रजौली पहुंचे और भवन निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया। रजौली से सिरदला जाने वाली पथ में दुलरपुरा गांव के समीप एक जमीन का निरीक्षण किया गया। साथ ही अनुमंडल कार्यालय से उस स्थान की दूरी, बिजली की व्यवस्था, रोड कनेक्टिवटी आदि की जानकारी ली गई। बताया गया कि उक्त जमीन अनुमंडल कार्यालय से तकरीबन दो किलोमीटर की दूरी पर है। बिजली की व्यवस्था और रोड कनेक्टिवटी भी है। यह क्षेत्र रजौली बाजार से भी नजदीक है। ऐसे में यह जमीन व्यवहार न्यायालय के भवन के लिए उपयुक्त होगी। डीएम ने रजौली सीओ को यथाशीघ्र प्रस्ताव देने का निर्देश दिया, ताकि उसे सरकार को भेजा सके। बताया गया कि सरकार के स्तर से स्वीकृति मिलने पर भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरु होगी। इधर, रजौली सीओ संजय कुमार झा ने बताया कि दुलरपुरा गांव के समीप व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण के लिए छह एकड़ जमीन पहले से चिन्हित था। जिसका जिला जज व डीएम ने भौतिक सत्यापन किया है। जिसमें यह जमीन पसंद आ गई है। भू-अर्जन के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। मौके पर एडीएम ओमप्रकाश, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार, बीडीओ प्रेमसागर मिश्रा समेत राजस्व कर्मचारी, अमीन आदि उपस्थित थे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.