कानपुर के पास पटरी से उतरी पूर्वा एक्सप्रेस, कई प्रमुख रेलगाडियों का परिचालन प्रभावित

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

हावड़ा से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 12303 पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर के पास रूमा और चकेरी के बीच पटरी से उतर गई। इसके चलते दिल्ली हावड़ा रूट वाया कानपुर पर परिचालन रोक दिया गया है। ...

वाराणसी:- हावड़ा से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 12303 पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर के पास रूरा और चकेरी के बीच पटरी से उतर गई। इसके चलते दिल्ली हावड़ा रूट वाया कानपुर पर परिचालन रोक दिया गया है। सभी ट्रेनों को लखनऊ, वाराणसी से डीडीयू जंक्शन होकर निकाला जा रहा है। हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ट्रेन के कुल नौ कोच अलग दो हिस्सों में अलग होकर पटरी से उतरे, इसमें आठ एसी व एक पैंट्री कार है। रेलवे ने हादसे के बाद सहायता नंबर भी जारी कर दिए हैं। मीरजापुर हेल्पलाइन नंबर : 05442220095, प्रयागराज हेल्प लाइन नंबर : 05321072, कानपुर स्टेशन घटनास्थल नंबर : 9450965160, 7518704428, 8991112810 

अचानक मार्ग परिवर्तित होने से यात्री हुए परेशान : दो दर्जन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रात से ही ट्रेनों को दूसरे से चलाया जा रहा था अचानक इस  व्यवस्था के कारण यात्री परेशान दिखे पूछताछ काउंटर यात्रियों की भीड़ लगी रही। 

सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा : पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला कर्मी यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने में लगे रहे वहीं अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी दी जा रही थी।

अपराहन बाद अपने रूट से चलेंगी ट्रेनें : अधिकारियों की मानें तो ट्रेनों को सही मार्ग पर चलाए जाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है शनिवार अपराहन के बाद ट्रेनों का परिचालन सही रूट से किया जाएगा।

प्रभावित होने वाली गाड़ियां : हावड़ा से नई दिल्ली जा रही 12303 पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर के रूमा और चकेरी के बीच शुक्रवार की रात पटरी से उतर गई। घटना में कोई यात्री घायल हुआ लेकिन दिल्ली हावड़ा रूट वाया कानपुर के परिचालन पर रोक लगा दी गई, ट्रेनों को लखनऊ वाराणसी से पीडीडीयू जंक्शन के रास्ते चलाया गया। अचानक ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सुल्तानपुर, लखनऊ कानपुर की ओर जाने वाली अप 12323 हावड़ा आनंद विहार सप्ताहिक एक्सप्रेस, 12487 जोगबनी आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस, 12505 कामाख्या आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और वाराणसी सुल्तानपुर लखनऊ की ओर जाने वाली 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, 12496 कोलकाता बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस, 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस, 12311 हावड़ा दिल्ली कालका मेल का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था। इसके अलावा 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया इलाहाबाद छिवकी मानिकपुर, 

12379 सियालदाह अमृतसर जलियावालाबाग एक्स. वाया छिवकी मानिकपुर, 20801 इस्लामपुर दिल्ली मगध एक्स वाया छिवकी मानिकपुर, 12309 राजेंद्रनगर नई दिल्ली पटना राजधानी एक्स वाया प्रयाग उन्नाव, 12569 जयनगर आनंदविहार गरीब रथ एक्स वाया मानिकपुर बांदा, 12307 हावड़ा जोधपुर वाया मानिकपुर आगरा कैंट, 12393 राजेंद्रनगर दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति एक्स वाया प्रयाग कानपुर उन्नाव के रास्ते चलाया गया। 11:30 बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन उनके मार्ग से किया गया।

डीडीयू चंदौली से प्रभावित ट्रेनें

12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया इलाहाबाद छिवकी मानिकपुर

12379 सियालदाह अमृतसर जलियावालाबाघ एक्स्प वाया छिवकी मानिकपुर

20801 इस्लामपुर दिल्ली मगध एक्स वाया छिवकी मानिकपुर

12309 राजेंद्रनगर नई दिल्ली पटना राजधानी एक्स वाया प्रयाग उन्नाव

 

12569 जयनगर आनंदविहार गरीब रथ एक्स वाया मानिकपुर बांदा

12307 हावड़ा जोधपुर वाया मानिकपुर आगरा कैंट

 

12393 राजेंद्रनगर दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति एक्स वाया प्रयाग कानपुर उन्नाव से गुज़ारा जा रहा है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.