RGA News
हरदोई : मुरादाबाद मंडल में तीन दिन से अप व डाउन ट्रैक की मरम्मत के लिए चल रहे कार्य को लेकर लगातार मेगा ब्लॉक चलाया जा रहा है। जिस कारण यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। यात्री ट्रेन समय से न आने के कारण दिनभर स्टेशन पर बैठे रहते हैं या फिर गंतव्य तक पहुंचने के लिए अन्य साधनों का सहारा ले रहे हैं।
शनिवार को भी ट्रैक के मरमत कार्य के चलते एक बार फिर मेगा ब्लॉक लिया गया। आलमनगर से शाहजहांपुर तक लगाए गए मेगा ब्लॉक से अप रूट पूरी तरह से प्रभावित रहा। सुबह 7 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक चले मेगा ब्लॉक ने रेल यात्रियों को गर्मी में जमकर पसीना छुड़ाया। पहले से रद्द ट्रेनों के बाद लगातार चल रहे मेगा ब्लॉक ने यात्रियों की परेशानी को बढ़ा रखा है। इसका सबसे ज्यादा असर दैनिक रेल यात्रियों पर पड़ रहा है। न्यू तिनसुखिया से चलकर लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 07 बजकर 40 मिनट से 8 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं अप रूट की मुगलसराय एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, प्रयाग हरिद्वार एक्सप्रेस पहले से निरस्त चल रही हैं। जिसके कारण बरेली की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को अन्य साधनों का रुख करना पड़ रहा है। सीएमई अम्बुज मिश्रा ने बताया कि ट्रैक के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य मंडल कार्यालय की ओर से पूर्व से प्रस्तावित है और जल्द ही कार्य को पूरा करा लिया जाएगा।