Apr
21
2019
By Praveen Upadhayay

RGA News
सीतामढ़ी। बेलसंड अनुमंडल क्षेत्र के सौली रुपौली पंचायत के सिरसिया गांव के सरेह में शुक्रवार को अपराह्न गेहूं के खेत में लगी आग से अफरातफरी मच गई। हताश ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीओ अरविद प्रताप शाही को दी। सूचना मिलते ही सीओ ने फायर बिग्रेड की टीम को घटनास्थल की ओर रवाना किया। दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। तबतक खेत मे लगा 8 एकड़ गेहूं की फसल एवं 17 एकड़ में लगी गन्ना की फसल जल कर खाक हो गई।
News Category:
Place: