![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
(बरेली मंडल के शाहजहांपुर के मिर्जापुर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 14 लंगूर बरामद किए गए।)
बरेली संवाददाता
बरेली मंडल के शाहजहांपुर के मिर्जापुर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 14 लंगूर बरामद किए। सभी को बोरों में बंद करके रखा था। कार में सवार लोग मौका पाकर भाग निकले। माना जा रहा है कि लंगूरों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। कार सवार तस्करों को की तलाश की जा रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि यह सिंडिकेट किस तरह से काम करता है।
सुबह करीब सात बजे बदायूं रोड पर थाना प्रभारी आलोक कुमार मिश्रा चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने एक कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने स्पीड बढ़ा दी, कार चालक बेरिकेडिंग तोड़ते गाड़ी भागा ले गया। जिसके बाद पुलिस ने पीछा शुरू किया। पुलिस के पीछा करने पर कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कुछ दूर जाने के बाद कार बिजली के पोल से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार के अंदर तीन बोरे मिले। उनमें बेहोशी की हालत में लंगूर थे। यह देख पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पशु चिकित्सक को बुलवाकर लंगूरों का इलाज कराया। दस लंगूर कुछ देर बाद होश में आ गए। जबकि चार का थाना परिसर में ही इलाज चल रहा है। लंगूरों को बोरे से बाहर निकालकर खुले में आजाद किया गया। वन दारोगा रामकुमार की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।