
RGA News
शिवहर/बेतिया:- शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र के देकुली धर्मपुर के वार्ड संख्या 11 में खाना बनाने के दौरान आग लगने से एक के बाद एक पांच घर रविवार को जल गए। इस दौरान लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग खाना बनाने के दौरान लगी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। इस क्रम में कुल पांच घर जल गए। आग की भेंट चढ़ गए। घर में रखे सारे सामान जलकर नष्ट हो गए। सूचना पाकर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाने में मदद की।
प्रभावितों में जगदीश राय, कुलदीप राय, सुलदीप राय, राजीव राय एवं संदीप राय शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने पीडि़त परिवारों को तत्काल सरकारी सहायता देने की मांग की है। सीओ रविरंजन जमैयार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा क्षति आंकलन रिपोर्ट आते ही सहायता राशि मुहैया करा दी जाएगी। उधर, बेतिया में भी आग लगने से दो घर जल गए जिसमें हजारों रुपये की क्षति हुई है। यह घटना योगापट्टी के कवलापुर में हुई।
बता दें कि शनिवार को भी शिवहर जिले के दो गांव क्रमशः चिकनौटा एवं अंबा ओझा टोला में अगलगी की घटना हुई थी जिसमें दो घर जल गए थे। ग्रामीणों के अनुसार अग्निशमन सेवा होने के बावजूद इसका ससमय लाभ नहीं मिल पा रहा है। घटनास्थल पहुंचने में दमकलकर्मी अक्सर लेट होते है जिससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ जाता है।