
RGA NEWS
नियोजन मेला में 315 युवाओं को मिला ऑफर लेटर
रोहतास । (संवाददाता) पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत मंगलवार को स्थानीय राधा शांता महाविद्यालय में जीविका की पहल पर परामर्श सह रोजगार मेला में विभिन्न सेक्टरों में 315 बेरोजगारों को नियोजन के लिए ऑफर लेटर दिया गया। वहीं कई बेरोजगार जानकारी के अभाव में मेले में समय से पहुंचने से वंचित रह गए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत ग्रामीण शिक्षित युवाओं को रोजगार एवं परामर्श मेला प्रखंड परियोजना जीविका के द्वारा लगाया गया। जहां 14 कंपनियां द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए चयनित किया गया। जिसमें मार्के¨टग, सिक्योरिटी, आइटी, बीमा, ब्यूटीशियन ,आरसीटी सहित कई अन्य क्षेत्र में निबंधन कराने के बाद शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया। जिसके लिए अलग-अलग 20 स्टॉल लगाकर पंजीकरण किया गया। इस संदर्भ में प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि इस नियोजन मेले में लगभग 315 बेरोजगारों को नियोजन के लिए ऑफर लेटर दिया गया है । वही इस मेले से अनभिज्ञ रहे चंदनपुरा गांव निवासी अमरजीत कुमार, शैलेंद्र कुमार, विश्वजीत कुमार, मिर्जापुर गांव निवासी ऋषि राज, अमित कुमार, सनौरा निवासी कमलेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने कहा कि रोजगार मेले की सूचना समय से उन्हें मिली होती तो वह भी अपना भाग्य आजमाने आते।