
बरेली संवाददाता
बरेली पीरबहोड़ा में शराब की दुकान के विरोध में ज्ञापन देने के बाद उग्र हुई भीड़ ने दुकान पर हमला कर दिया. शराब की पेटियां लूटकर सड़क पर जाम लगाया और पेटियों को आग के हवाले कर दिया. सेल्समैन की बाइक भी उसी आग में फूंक दी.
दुकान पर पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ की और सेल्समैन को घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा. 11 नामजद समेत 60 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पांच बवालियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
इज्जतनगर के पीरबहोड़ा में पीलीभीत रोड पर मेरठ के अमित रस्तोगी का देशी शराब का ठेका हुआ है. एक अप्रैल से यहां शराब बिक्री शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को क्षेत्र के कुछ लोगों ने एडीएम सिटी ओपी वर्मा को ज्ञापन देकर इसे बंद कराने की मांग की.
इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे भीड़ उग्र हो गई. जुमे की नमाज के बाद सौ से अधिक लोगों की भीड़ दुकान पर पहुंची और पथराव शुरू कर दिया. ईंट लगने से दुकान का सेल्समैन खजुरिया निवासी वीरेंद्र कुमार घायल हो गया.
गुस्साई भीड़ ने दुकान से शराब की पेटियां लूट लीं. इसके बाद कई पेटियां दुकान के सामने ही पीलीभीत रोड पर डालकर आग लगा दी. लोगों ने नारेबाजी कर सड़क को भी जाम कर दिया और दूसरे सेल्समैन धर्मेंद्र कुमार की बाइक भी आग के हवाले कर दी.
धर्मेंद्र के भाई अनिल ने बैरियर दो चौकी पर सूचना दी तो पुलिस के कुछ सिपाही मौके पर पहुंचे, मगर भीड़ का गुस्सा देखकर आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं कर सके. कुछ देर बाद इंस्पेक्टर इज्जतनगर कमरुल हसन और फोर्स लेकर पहुंचे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया.
पांच बवालियों को गिरफ्तार भी किया गया. इसके बाद एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण, सीओ नीति द्विवेदी, एसीएम प्रथम विशु राजा भी मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने पूरी स्थिति का जायजा लिया और ठेकेदार अमित के पार्टनर नीरज जायसवाल से घटना की जानकारी ली.
पुलिस ने 11 नामजद समेत 60 के खिलाफ डकैती, पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. मौके से पीरबहोड़ा निवासी फैज पुत्र नसीर, फैजल पुत्र सलीम, साजेब पुत्र जमील, तस्लीमुद्दीन पुत्र सलीमुद्दीन और आसिफ पुत्र हनीफ को गिरफ्तार किया गया है.