RGA News
चंबा : चंबा कॉलेज में हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ चंबा इकाई के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रो. युगल किशोर मारवाह ने की। बैठक के दौरान राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में गणित के सहायक आचार्य प्रो. अजय कुमार पर विद्यार्थियों व बाहरी तत्वों द्वारा किए गए हमले की कड़ी निदा की गई। प्रो. मरवाह ने कहा कि प्रो. अजय द्वारा परीक्षा के दौरान सख्ती बरतने पर परीक्षा के बाद कुछ विद्यार्थियों द्वारा रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की गई है जिसमें अजय कुमार व एक प्रयोगशाला सहायक को चोटें आई हैं। बैठक के दौरान प्रस्ताव पारित किया गया कि दोषी लड़कों को शीघ्र हिरासत में लिया जाए व उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय व विश्वविद्यालय अध्यापकों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट करने का अपराध गैर जमानती अपराध की श्रेणी में लाने और उक्त अध्यापकों को परीक्षा के दौरान सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की गई। इस संदर्भ में एक ज्ञापन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शिव दयाल के माध्यम से सरकार को भी प्रेषित किया गया।
बैठक में संघ के निवर्तमान अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मण पठानिया के स्थानांतरण के कारण पुरानी कमेटी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से प्रो. परविद्र कुमार को चंबा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रो. राकेश राठौर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ हेमंत पाल को उपाध्यक्ष, डॉ. महिद्र सलारिया को सचिव, डॉ. अजय कुमार को सह सचिव व डॉ. ज्योतिन्द्रा ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में डॉ. मनेश, प्रो. अविनाश, प्रो. शेल्ली महाजन, प्रो. विदुषी, प्रो. आशीष शर्मा, प्रो. सुमित सहित कई अन्य उपस्थित रहे।