
RGA News
महमूदाबाद (सीतापुर) : संकटा देवी मंदिर के सांस्कृतिक मंच पर चल रहे मेला महोत्सव का समापन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण हुआ। इसमें श्रेष्ठ प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। भावनृत्य फाइनल राउंड के विजेता यशस्वी मिश्रा व राधिका गुप्ता को प्रथम, अन्वेशा सिंह व विपिन शर्मा को द्वितीय, रोली वर्मा व शैलेंद्र प्रताप को तृतीय स्थान मिला। कौशिकी मिश्रा, जाह्रवी, अनुक्रति वंशवार, अंजली वर्मा, अग्रिम, स्वाती व सक्षम शर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। विशेष प्रस्तुति देने पर रितुज दीक्षित व यशस्वी मिश्रा को समिति ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सेमी फाइनल राउंड में प्रतिभाग करने वाले 54 प्रतिभागियों को भी सहभागिता पुरस्कार मिले। कस्बा इंचार्ज रमेश चंद्र त्रिपाठी व उनके स्टाफ को स्मृति चिह्र प्रदान किया गया। नाटक में प्रमोद वर्मा प्रथम, आनंद वर्मा द्वितीय, शारदा बक्श तृतीय रहे। विशेष पुरस्कार के लिए जितेंद्र, जितेश, बुद्धाराम, बेचेलाल, आलोक कुमार, सर्वेश, विजय, अशोक वर्मा सहित 28 प्रतिभागियों को पुरस्कार मिले। आतिशबाजी में प्रथम स्थान हासिल करने वाले मोतीपुर के आतिशबाज पुत्तन को साइकिल मिली। प्रबंध समिति के संरक्षक करुणा शंकर मिश्र, त्रिलोकी नाथ मौर्य, मुरारी लाल पुरवार, शिवदास पुरवार, अशोक नाग, उमेश वर्मा, सरोज शुक्ल, ओम प्रकाश गुप्त ने दुकानदारों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल, उमेश वर्मा, अशोक नाग, ओम प्रकाश गुप्त, त्रिलोकीनाथ मौर्य, राजेंद्र वर्मा, इंद्रजीत जायसवाल आदि मौजूद रहे।