अलवर में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, दो घायल

अलवर में शुक्रवार शाम को हुई बारिश के दौरान दो अलग अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को उपचार के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिजनों के अनुसार एमआईए थाना इलाके के अज्ञारा गांव निवासी बृजलाल जाटव खेत में काम करके अपनी पत्नी अंगूरी व बेटी पूनम के साथ शाम को घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में तेज बारिश होने के कारण तीनों ने एक पेड़ के नीचे शरण ली. इसी दरम्यिान गिरी आकाशीय बिजली से बृजलाल, उसकी पत्नी अंगूरी व बेटी पूनम गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से बाद में बृजलाल की मौत हो गई. अंगूरी देवी व पूनम का अलवर के सामान्य चिकित्सालय स्थित मेडिकल वार्ड में उपचार चल रहा है. बृजलाल का शव शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

वहीं तिजारा थाना इलाके के रायखेड़ा गांव निवासी ललित सिंह भी खेत में काम कर रहा था. तभी आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसके शव का भी पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.