कागजों में चलकर ही बंद हो गई कैसरबाग-दुधवा जनरथ बस सेवा

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

लखीमपुर : प्रदेश की राजधानी से सीधे दुधवा तक का सफर, वो भी एसी बस में कम किराए के साथ। सुनने में ये अच्छा लग रहा होगा और शायद आपको यह सुनकर खुशी भी हो रही होगी। पर इस तरह की एक बस सेवा को निगम की तरफ से इसी फरवरी माह में हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया था, लेकिन अफसोस इस बात का कि चंद दिनों तक लखनऊ से दुधवा वाया लखीमपुर, पलिया तक संचालित होने के बाद जनरथ एसी बस सेवा को बंद कर दिया गया।

----------------------------------------------

घाटा दिखाकर सेवा को किया बंद

नौ फरवरी को अवध डिपो लखनऊ द्वारा एक बस कैसरबाग से लखीमपुर पलिया-बिजुआ होते हुए दुधवा के लिए जनरथ एसी बस सेवा शुरू की गई। यह बस लखनऊ कैसरबाग से शाम पांच बजे चलकर 10:10 पर पलिया और 11 बजे दुधवा पहुंचती। इस बस का बिजुआ के लिए 256, पलिया के लिए 298 और दुधवा तक के लिए 316 रुपये किराया निर्धारित किया गया, लेकिन अफसोस की इस सेवा का लाभ ज्यादा दिनों तक इलाके के लोगो को नही मिल सका और घाटे की बात कहकर इसे बंद कर दिया गया।

--------------------------------------------

यात्रियों की भीड़ पर न के बराबर बसें

पलिया से लखनऊ के लिए यूं तो सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े आठ बजे तक चार बसें संचालित होने की बात जिम्मेदार कह रहे हैं लेकिन हकीकत ये है कि केवल दो बसे 8.30 व 9.30 बजे ही यहां से जाती है जो लखनऊ से शाम सात बजे वापसी करती है।

---------------------------------------

जिम्मेदार की सुनिए

इस समय अधिकांश बसें चुनाव ड्यूटी में लगी हैं इसी वजह से कुछ दिक्कत आ रही है। अपराह्न या शाम को सीतापुर व लखनऊ के लिए बसें नही है। इस समय बसों की जरूरत है। यात्री आते हैं और जानकारी कर मायूस लौट जाते हैं। कैसरबाग से दुधवा के लिए फरवरी में कुछ दिन जनरथ एसी बस चली थी जिसे बंद कर दिया गया है। इसका सही कारण मुझे नही पता।

राजकुमार, बुकिग क्लर्क, पलिया कलां

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.