![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
वेस्ट यूपी में 14 अप्रैल को एक बार फिर हिंसा भड़काने का इनपुट मिला है। इंटेलीजेंस ने भी अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है। ऐसे में वेस्ट यूपी को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इस इनपुट के बाद पुलिस विभाग में छुट्टियां बंद कर दी गई हैं। जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर गए हैं, उन्हें फोन कर वापस बुला लिया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस फोर्स, आरएएफ और आरआरएफ भी मंगवाई जा रही है। कंट्रोल रूम को 15 अप्रैल तक एक्टिव रखा गया है। गांव-देहात के इलाकों में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठकें शुरू कर दी हैं।
पूरे देश में दो अप्रैल को भारत बंद हुआ था। मेरठ समेत वेस्ट यूपी में हिंसा भड़की और कई लोगों की मौत हो गई। इस दौरान आगजनी और पथराव हुआ। पुलिस चौकियां फूंकी गई। इस घटना के बाद बलवे, आगजनी और हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज किए गए। अब इंटेलीजेंस ने रिपोर्ट दी है कि दलित नेताओं और डा. अंबेडकर की प्रतिमाओं को निशाना बनाकर दोबारा हिंसा भड़काई जा सकती है।
14 अप्रैल को डा. भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर भी इनपुट है कि जुलूस के दौरान हिंसा भड़क सकती है और भीड़ पुलिस पर हमलावर हो सकती है। ऐसे में पूरे वेस्ट यूपी में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। वेस्ट यूपी में सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टी बंद कर दी गई है। जो पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर जा चुके थे, उनकी छुट्टी रद कर दी गई है और फोन करके वापस बुलाया जा रहा है। एलआईयू और आईबी से लगातार जानकारी ली जा रही है। हर छोटी-छोटी जानकारी पर काम किया जा रहा है। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि बवालियों को चिन्हित करें।
बाहरी उपद्रवियों को ट्रैस कर रही पुलिस
दो अप्रैल को हुए बवाल में बाहरी युवकों ने गोलीबारी की थी। हरियाणा और दिल्ली नंबर की कारों में कुछ युवक मेरठ शहर में देखे गए थे, जो जगह-जगह हमला कर रहे थे। ऐसे में पुलिस इस बार जिले में ऐसे युवकों को भी ट्रेस कर रही है, जो गैर जिले या गैर राज्यों के हैं।