
RGA News जहानाबाद
इस साल जाड़े के मौसम से ही अगलगी की घटनाएं आरंभ हो गई है। लेकिन गर्मी का मौसम आते ही इस प्रकार की घटनाओं में तेजी आ गई है। जबसे गर्मी का मौसम आरंभ हुआ है प्रतिदिन एक नहीं अगलगी की अनेकों घटनाएं हो रही है। किसी दिन किसी के खलिहान में आग लग जा रही है। तो खेत में लगी रबी फसल भी स्वाहा हो जा रही है। गर्मी का मौसम आरंभ होने के बाद इस जिले के लेागों को कम से कम एक करोड़ रूपए की क्षति हो चुकी है। हालांकि आग पर काबू पाने में अग्निशमन दस्ते के लेाग काफी सक्रिय दिख रहे हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में उनके पहुंचते ही लाखों की संपति स्वाहा हो जा रही है। स्थानीय खानबहादुर रोड में रविवार की रात एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग जाने के कारण लाखों रूपए की संपति जलकर खाक हो गई। मध्य रात्रि में जैसे ही लोगों ने आग की लपटें देखी वे लोग दौड़े। हालांकि तेज हवा के कारण वे लोग आग बूझाने में अपने को सक्षम महसूस नहीं किए। परिणामस्वरूप अग्निशमन दस्ते के लोगों को इसकी जानकारी दी। दस्ते के लोग वहां पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाए। जानकारी के अनुसार खानबहादुर रोड में सोनू टेंट हाउस का संचालन किया जा रहा था। लोगों के अनुसार उस रास्ते से एक बारात गुजर रही थी जिसमें आतिशबाजी हो रहा था। बताया जाता है कि आतिशबाजी किए जाने के दौरान निकली चिगारी उस गोदाम में घूंस गई। परिणामस्वरूप उसमें आग लग गई। दुकान संचालक मो शहाब आलम ने बताया कि अगलगी की घटना में कम से कम आठ लाख रूपए की संपति जलकर खाक हो गई है