36 डिग्री पहुंचा पारा, तपिश ने बढ़ाई बेचैनी

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

कटिहार : पारा चढ़ने व तल्ख होती धूप से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया है। लगातार बढ़ रही तपिश के कारण लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है। चिलचिलाती धूप के साथ पछुआ हवा के कारण दोपहर में लोगों का घर से निकलना मुश्किल होने लगा है। तेज धूप के कारण बाजारों पर भी असर दिखने लगा है। मौसम के तल्ख तेवर से इस वर्ष प्रचंड गर्मी की संभावना जताई जा रही है। गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौनी भी शुरू हो गइ्र है। पछुआ हवा के कारण अगलगी की घटना में भी लगातार वृद्धि हो रही है। बदलते मौसम के कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। इसके साथ ही बढ़ती तपिश के कारण गर्माधान की खेती करने वाले किसानों के हलक सूखने लगे हैं। विद्युत उपकरण की बढ़ी डिमांड :

बढ़ती गर्मी के बीच विद्युत उपकरणों की डिमांड बढ़ने लगी है। बाजारों में पंखा से लेकर एसी तक की बिक्री जोरों पर है। वही कूलर और फ्रीज की भी जमकर खरीददारी की जा रही है। बढ़ती गर्मी से भले ही लोग परेशान हो मगर गर्मी ने विद्युत उपकरण विक्रेताओं को काफी राहत दी है। गर्मी को लेकर इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों की दुकानों में भीड़ बढ़ने लगी है। शीतल पेय से गला तर रहे लोग

भीषण गर्मी से बचने के लिए ि लोग शीतल पेय से गला तर कर रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही में शीतल पेय की दुकानें सजने लगी है। कोल्ड ड्रिक्स से लेकर बोलत बंद पानी की खूब बिक्री हो रही है। चौक चौराहों पर जूस और लस्सी की कई दुकानें खुल चुकी है। गर्मी को लेकर चौक चौराहों पर लस्सी और आइसक्रीम की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.