![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
शाहजहांपुर की रामनगर कालोनी में शनिवार दोपहर एक युवक ने पुलिस लाइन में तैनात आपरेटर मेहरबान अली की बेटी सना की गोली मार कर हत्या कर दी। युवती के सिर में गोली लगी। गोली लगते ही सना बेदम होकर गिर गई। हत्या के बाद युवक अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही कोचिंग के लड़कों ने सना को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
आपरेटर मेहरबान अली मूल रूप से सुल्तानपुर के रहने वाले बताए जाते हैं। वह शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात हैं। शहर के मोहल्ला एमनजई जलालनगर में सईद के मकान में किराए पर रहते हैं। उनके पांच बेटी और एक बेटा है। शनिवार सुबह बेटी सना खान और जीनत रामनगर कालोनी में टारगेट सक्सेज प्वाइंटर में कोचिंग को गई थी। कोचिंग से निकलते ही करीब बारह बजे पहले से बाइक सवार दो युवकों में से एक ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली सना के सिर में लगी। वह तुरंत जमीन पर गिर गई। इस पर बहन जीनत ने शोर मचाया। इसी बीच हत्यारा अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर कोचिंग से लोग बाहर आ गए। एंबुलेंस को फोन किया गया। एंबुलेंस आने में देर हो रही थी। तभी कोचिंग के युवकों ने सना को बाइक पर बीच में बैठाया और उसे लेकर एक निजी अस्पताल गए। वहां से जवाब मिलने पर सना को लेकर वह जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने सना को मृत घोषित कर दिया। सना को गोली मारने वाले का नाम मुइनुददीन बताया जा रहा है। उसने गोली क्यों मारी, अभी इसका पता नहीं लग सका है। पुलिस पड़ताल कर रही है। सना जीएफ कालेज में बीए फाइनल की छात्रा थी। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही थी।