![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News उत्तराखंड
नैनीताल : मुक्तेश्वर किसान प्रोड्यूसर कंम्पनी लिमिटेड अब नैनीताल में कंपनी के शेयरधारक किसानों के जैविक उत्पाद बेचने के लिए बाजार मुहैया कराएगा। मई के पहले रविवार से मल्लीताल रिंक हॉल में किसान जैविक उत्पाद बेच सकेंगे। यह बाजार हर रविवार को लगाया जाएगा। इसमें शेवरॉन होटल ग्रुप भी मददगार है।
होटल व्यवसायी व जैविक खेती को बढ़ावा देने में जुटे नैनीताल के प्रवीण शर्मा ने बताया कि मुक्तेश्वर, धारी, रामगढ़ क्षेत्र के आठ सौ किसान कंपनी से सीधे जुड़े हैं। ये किसान कंपनी में शेयरधारक हैं। तीन साल पहले नाबार्ड की मदद से कंपनी बनाई गई थी। कहा कि जैविक उत्पादों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। पर्यटन नगरी में जैविक उत्पादों की होटल-रेस्टोरेंट के साथ ही घरों में अत्यधिक डिमांड है, मगर जैविक उत्पाद नहीं मिल रहे हैं। बाजार में हाईब्रिड बीज की सब्जियां बहुतायात में हैं। इसके अलावा रसायन की मिलावट वाली सब्जियां भी हैं। उन्होंने कहा कि मुक्तेश्वर क्षेत्र में सफल प्रयोग के बाद नैनीताल के रिंक हॉल में यह बाजार लगेगा। हर रविवार पूर्वाह्नï 11 बजे से तीन घंटे इसकी अवधि होगी।