RGANEWS
17वीं लोकसभा के लिए तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 10 लोकसभा सीटों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। लेकिन बरेली और पीलीभीत में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
बरेली के नवाबगंज भदपुरा ब्लॉक के अमीर नगर गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों गांव के पास बहने बाली देवा नदी पर पुल न बनने से नाराज हैं। ग्रामीणों ने डीएम समेत आला अधिकारियों को पहले ही शिकायती पत्र देकर कर चुके हैं लेकिन अभी तक पुल नहीं बना है, जिसके चलते उन्होंने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
वहीं, पीलीभीत के रखेड़ा इलाके के पिपराखास गांव में ग्रामीणों ने भी मतदान का बहिष्कार किया है। रेलवे लाइन के कारण ग्रामीणों को निकलने में दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही एक ग्रामीण की यहां मौत हो चुकी है। इस समस्या के लिए ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों और नेताओं से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। जिसके चलते उन्होंने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।