RGA News
धनबाद:- धनबाद लोकसभा चुनाव के अखाड़े में समाजवादी पार्टी ने भी दस्तक दी है। सपा ने झरिया के मेराज खान को प्रत्याशी बनाया है। खान ने मंगलवार को नामांकन दाखिल करने से पहले साइकिल की सवारी कर फोटोग्राफी कराई। इसके बाद उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन पत्र साैंपा।
नामांकन दाखिल करने के लिए मेराज मंगलवार दोपहर वाहनों के काफिला के साथ झरिया से धनबाद उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। उपायुक्त कार्यालय रोड में कार से उतर कर साइकिल की सवारी की। साइकिल चलाते हुए उपायुक्त कार्यालय परिसर में प्रवेेश किया। नामांकन दाखिल करने के बाद साइकिल को कार पर रख झरिया लाैट गए। धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 12 मई को मतदान है। मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन था।