![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना के शासन गांव में एक पति ने पत्नी की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। पति ने इस घटना को बीती रात अंजाम दिया। उसने तरछेविया से पत्नी की गर्दन रेत हत्या की। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने रात में ही महिला की लाश बरामद करने के साथ पति को भी गिरफ्तार कर लिया। हसनपुर थाना अध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया तरछेबिया भी बरामद कर ली गई है। हत्यारा पति मंटून चौधरी गांव में ही घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर ताड़ी की दुकान चलाता था। ग्रामीणों के अनुसार मंटून चौधरी सनकी मिजाज का था। वह अक्सर 40 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के साथ मारपीट करता रहता था। वह दुकान पर ही रात में सोता था। घर में काम निपटाने के बाद रेखा भी वहीं चली जाती थी। बीत रात भी रेखा सोने के लिए ताड़ी की दुकान पर गई थी। जहां रात में किसी बात पर विवाद के बाद उसने पत्नी की तरछेबिया से गर्दन रेत दी। मौत होने के बाद उसके परिजन गांव से एक हजार फुट की दूरी पर स्थित एक बगीचे में लाश गाड़ने के लिए गड्ढा खोद रहे थे। हसनपुर थाना अध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बगीचे में पहुंची और लाश को गड्ढा में गाड़ने के पहले ही अपने कब्जे में ले लिया। इधर, पत्नी की हत्या करने के बाद मंटून फरार हो गया था लेकिन ग्रामीणों ने खोज कर रात में ही उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ करने के साथ ही घटना के कारणों की जांच में जुटी है।