Rga news
किम योंग चोल को उनके पद से हटा दिया गया है। चोल को किम का राइट हैंड बताया जाता था। चोल गत जनवरी में अमेरिका दौरे पर गए थे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी।...
सियोल:-उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बेहद करीबी किम योंग चोल को उनके पद से हटा दिया गया है। चोल को किम का राइट हैंड बताया जाता था। वह किम के विशेष दूत और उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ वकर्स पार्टी के यूनाइटेड फ्रंट विभाग के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे थे। इसी विभाग पर दक्षिण कोरिया और अमेरिका से संबंधित मामलों की जिम्मेदारी है।
दक्षिण कोरिया की योनहैप न्यूज एजेंसी ने चोल को हटाए जाने की खबर दी है, लेकिन उन्हें हटाए जाने का कोई कारण नहीं बताया है। चोल गत जनवरी में अमेरिका के दौरे पर गए थे और वाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी।
चोल को हटाए जाने की खबर ऐसे समय पर आई है जब हाल में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो के साथ वार्ता नहीं करना चाहता। अमेरिका को उनकी जगह किसी परिपक्व व्यक्ति को नियुक्त करना चाहिए।