![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
गोंडा - शनिवार भोर में आये आंधी पानी की वजह से जिले में की खबर है। आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक की मौत हो गई वहीं खेतों में कटने के लिए खड़ी गेहूं की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
तरबगंज, कर्नलगंज और मनकापुर तहसीलों से भी आंधी पानी के कारण नुकसान की सूचना है। कई क्षेत्रों में कच्चे घर ढहने की खबर है। खबर है कि अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं।
उमरी बेगमगंज में शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने से खेत में फसल की रखवाली कर रहे किसान रक्षा राम साहू पुत्र लोचन उम्र 52 वर्ष निवासी दिनई पुरे डाल की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई।
रक्षा राम ने रात में अपनी गेहूं के फसल की मड़ाई थ्रेसर द्वारा कराई थी। देर रात हो जाने की वजह से वह चारपाई डाल कर खेत में ही सो गया था। सुबह लगभग 4 बजे पानी बरसने व बिजली कड़कने की वजह से वह चारपाई और बिस्तर लेकर घर भाग आया। फिर वापस आकर भूसा और गेहूं समेटने लगा तभी अचानक उसके शरीर पर बिजली गिर पड़ी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं रगड़गंज में आंधी और पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बादलपुर के उदयभान मिश्रा के खरही में आग लग गई। जिससे काफी नुकसान हुआ है। किसानों के मुताबिक आंधी-पानी की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है।