धोखाधड़ी में दून क्लब के पूर्व पदाधिकारी किए तलब

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

देहरादून:- दून क्लब के एक पूर्व सचिव ने क्लब के दो पूर्व पदाधिकारियों पर अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए अदालत में वाद दायर किया है। आरोप है कि दोनों ने पद का दुरूपयोग करते हुए क्लब की करीब चार लाख की रकम हड़पी है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम पुनीत कुमार की अदालत ने दोनों पूर्व पदाधिकारियों को 25 मई को कोर्ट में तलब किया है।

अदालत में दाखिल वाद में दून क्लब के पूर्व सचिव भरत नैथानी का आरोप है कि वह वर्ष 2017 में क्लब में बतौर सचिव तैनात थे। इस दौरान क्लब के तत्कालीन अध्यक्ष व मैंबर ऑफ फाईनेंस ने कर्मचारियों और मजदूरों की सैलरी के लिए करीब चार लाख रुपये के चेक जारी किए। आरोप है कि यह चेक न तो क्लब के खाते में जमा हुए, न इनसे कर्मचारियों और मजदूरों कीकैलरी दी गई। यह चेक अकाउंटपेयी न होकर बियरर थे। जिन्हें तत्कालीन सहायक सचिव ने कैश करवाया था। आरोप है कि क्लब के तत्कालीन अध्यक्ष और सहायक सचिव ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए यह रकम अपने लिए उपयोग की। मामले में सुनवाई के बाद अदालत ने 25 मई को कोर्ट में तलब किया है।

चेक बाउंस के मामले में दोषी को दो माह का कारावास

जमीन के खरीद फरोख्त के मामले में चेक बाउंस मामले में अदालत ने आरोपित को दोषी करार देते हुए दो माह की कैद और पचास लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

मामले में राजेश वासुदेव ने रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक अवनीश बंसल और भारती बंसल पर चेक बाऊंस का आरोप लगाया। राजेश का आरोप था कि उसने दोनों आरोपितों को एक जमीन बेची। इसके एवज में दोनों ने उसे तीस लाख रुपये के चेक दिए। बैकं में लगाने पर यह चेक बाउंस हो गए।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.