चुनाव कराने आज रवाना होंगी पोलिग पार्टियां, तैयारी पूरी

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

लखीसराय। लोकसभा चुनाव कराने को लेकर शनिवार को जिले के लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा के...

लखीसराय। लोकसभा चुनाव कराने को लेकर शनिवार को जिले के लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा के कुल 696 पोलिग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगी। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला प्रशासन ने आर. लाल कॉलेज को डिस्पैच सेंटर बनाया है। वहां शनिवार की सुबह नौ बजे चुनाव डयूटी में लगाए गए सभी कर्मियों को पहुंचने को कहा गया है। पोलिग पार्टी को चुनाव ड्यूटी का अंतिम नियुक्ति पत्र, मानदेय एवं यात्रा भत्ता की नकद राशि के साथ-साथ चुनाव सामग्री का तैयार थैला दिया जाएगा। आर. लाल कॉलेज के मैदान में सूर्यगढ़ा विधानसभा के करीब 1,600 कर्मियों के लिए पंडाल बनाया गया है। जबकि लखीसराय विधानसभा के कर्मियों के लिए कॉलेज परिसर में ही व्यवस्था की गई है। मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में चल रहे सामग्री कोषांग में जिला योजना पदाधिकारी गजेंद्र कुमार की निगरानी में दोनों विधानसभा के 696 बूथ का थैला तैयार कर उसे डिस्पैच सेंटर में लाकर रखा गया है। पोलिग पार्टी चुनाव सामग्री का थैला लेने के बाद अपने अपने क्लस्टर सेंटर पर जाएंगे। डिस्पैच सेंटर पर करीब 4,000 कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र एवं राशि वितरण कार्य के लिए कार्मिक कोषांग द्वारा करीब 100 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 50 से अधिक शिक्षक शामिल हैं। इससे पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी एवं दोनों विधानसभा के एआरओ की उपस्थिति में चुनाव प्रेक्षक की निगरानी में पोलिग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो प्रेक्षक, पिक बूथ के महिला कर्मियों का अंतिम नियुक्ति पत्र रेंडमाइजेशन के जरिए जारी किया गया। इसके बाद दोनों विधानसभा के प्रेक्षकों ने समाहरणालय कक्ष में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो प्रेक्षकों के साथ एक बैठक कर उन्हें निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया। 28 अप्रैल को बाजार समिति में सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईवीएम और वीवीपैट देकर बूथ पर भेजा जाएगा। इसके लिए बाजार समिति में भी पंडाल बनाया गया है। लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा के 14-14 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग वोटरों के सहयोग के लिए 56 की संख्या में स्काउट के बच्चे की ड्यूटी लगाई गई है। सभी को चुनाव ड्यूटी का प्रशिक्षण देकर पहचान पत्र दिया गया है। जिला प्रशासन चुनाव तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है। उधर पुलिस केंद्र में एसपी कार्तिकेय के. शर्मा की देखरेख में अ‌र्द्धसैनिक बल एवं विभिन्न जिलों से आ रहे पुलिस बल को जिले के दोनों विधानसभा में प्रतिनियुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.