![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
आदर्श रामलीला समिति श्रीनगर के तत्वावधान में रामलीला मैदान में चल रही श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा में भगवान शिव-पार्वती विवाह लीला का मंचन किया। कथावाचक आचार्य मधुसूदन घिल्डियाल द्वारा महापुराण कथा में भगवान-शिव पार्वती विवाह का मंचन कराया। इस मौके पर शिव-पार्वती विवाह में लोगों ने बढ़चढ़कर शिव महिमा का गुणगान किया। आचार्य मधुसूदन घिल्डियाल ने कहा कि राजा हरिशचन्द्र ने सत्य युक्त जीवन धारण कर अपने वचनों पर अपनी पत्नी पुत्र व स्वयं को राजकोष को विक्रय कर दिया था। सत्य संकल्प युक्त जीवन ही सत्य के साथ धन, धर्म, यश कीर्ति देता है। सत्य के द्वारा श्रद्धा विश्वास की वृद्धि प्राप्त होती है। इस मौके पर भजन-कीर्तनों में भक्त जमकर झूमे। इस मौके पर हिमांशु अग्रवाल, गिरीश पैन्यूली, दीपक उनियाल, मुकेश उनियाल, नीरज खंडूडी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।