Rga news
श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से देशभर में छापेमारी की जा रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आईएसआईएस(ISIS) के दो संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया है।...
कोलंबो:-श्रीलंका की राजधानी कोलंबो समेत कई जहगों पर हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से देशभर में छापेमारी की जा रही है। संदिग्धों को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रहीं है। इसी कड़ी में आज श्रीलंकाई सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने आईएसआईएस(ISIS) के दो संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया है। माना जा रहा है कि ये संदिग्ध आतंकी देश में और धमाकों को अंजाम देने की फिराक में थे।
बता दें कि शुक्रवार शाम इसी तरह के कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों की सशस्त्र हमलावरों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान कलामुनाई में तीन ब्लास्ट हुए। माना जा रहा है कि यहां छिपे आतंकियों का संबंध रविवार को हुए धमाकों से था।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कोलंबो से 325 किमी दूर समंथुरई में शूटआउट के दौरान कम से कम एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि देश में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10,000 से ज्यादा सैनिकों को उतार दिया गया है।
गौरतलब है कि रविवार को हुए आठ बम धमाके हुए थे, जिसमें ढाई सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और इसमें पांच सौ से अधिक लोग घायल हो गए। इसके बाद श्रीलंका में हर रोज संदिग्धों की गिरफ्तारी हो रही है और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए जा रहे हैं।