![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA NEWS (. समाचार सेवा)
बहराइच: भारत-नेपाल सीमा चौकसी बढ़ाने, मानव तथा पशु तस्करी रोकने, अपराधियों की गिरफ्तारी और पीडि़तों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए व्यवस्था को सक्रिय किया जा रहा है। इसी सिलसिले में
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर दावा शेरपा ने बहराइच में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भारत-नेपाल सीमा समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर कड़ी चैकसी बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी करने व पीडि़तों को शीघ्र न्याय दिलाने की भी बात कही।
यह भी कहा कि पुलिस को अपराधियों की पहचान करनी चाहिए, दिखावा नहीं। एडीजी ने कहा कि बहराइच जिला भारत-नेपाल की सीमा पर बसा है। ऐसे में दोनों देशों के अपराधी एक देश से अपराध कर दूसरे देश में आसानी से प्रवेश कर लेते हैं। इसके अलावा दोनों देशों से मादक पदार्थों, मानव तस्करी, नशीले पदार्थों व पशु तस्करी की घटनाएं भी होती हैं। ऐसे में सीमा क्षेत्र पर कड़ी चैकसी बरते जाने की आवश्यकता है, जिससे सीमा क्षेत्र पर अपराधों पर अंकुश लगाए
एडीजी ने कहा कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाने के साथ ही पुराने अपराधियों पर भी नजर बनाई रखी जाए। क्षेत्र में जो सक्रिय अपराधी हों उनका सही पहचान किया जाए न कि दिखावा किया जाए। उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही पीडि़तों को न्याय दिलाने में भी लापरवाही न बरती जाए। थाने पर आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीडि़तों को न्याय दिलाना पुलिस का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आजकल के अधिकारी अपने खिलाफ छपी खबर को देखकर गुस्सा हो जाते हैं। पत्रकारों से दूरियां बनाने लगते है जबकि ऐसा कदापि नहीं करना चाहिए। उन्हें ये सोचना चाहिए कि आगे है