
Rga news
स्थानीय अतिरिक्त एसपी ने बताया कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक को जबकी एक की अस्पताल आने के बाद मौत हुई।...
रायपुर:-छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के अमीरा गांव में बारातियों से भरी एक गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, अमेरा गांव के पास यात्रियों से भरी एक पिकअप वेन पलट गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय अतिरिक्त एसपी सुरगुजा ने बताया कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक को जबकी एक की अस्पताल आने के बाद मौत हुई। गाड़ी में सवार लोगों की कहना है कि ड्राईवर ने शराब का सेवन किया हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार कुसमी भुलसी गांव से अमेरा गांव में बारात आई थी। बारात से लौटते वक्त ये हादसा हुआ। अमेरा गांव के मोड के पास आते ही वेन बेकाबू होकर पलट गई। वहीं यात्रियों ना कहा कि ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। जिस वजह से वो गाड़ी संभाल नहीं पाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को ही छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक और हादसा हुआ। रात बलौदाबाजार बाईपास के पास डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार और उसके बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे की उम्र महज 5 से 10 साल के बीच थी