
RGA News
मैसूर:- श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार धमाकों की दुनियाभार में निंदा हो रही है। हर कोई इस घटना को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहा है। वहीं, मैसूर स्थित जमात-ए-इस्लामी हिंद ने इस कायर्तापूर्ण हमले की निंदा करते हुए मुसलमानों से मैसूरु के मुख्य चर्च सेंट फिलोमेना के बाहर खड़े होने की अपील की है।
जमात-ए-इस्लामी हिंद ने श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों के बाद मुसलमानों से अपील करेत हुए कहा है कि वो इस रविवार चर्च के बाहर खड़े होकर ईसाइयों के साथ भाईचारे और एकजुटता का संदेश दें।
मैसूर के जेआईआईएम के अध्यक्ष मुनव्वर पाशा ने कहा कि यह अपील इसलिए की गई है ताकि हम यह संदेश दे सके कि इस दुःख की घड़ी में मुस्लिम और अन्य समुदाय ईसाईयों के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि इस रविवार हम चर्च सेंट फिलोमेना के बाहर खड़े होकर श्रीलंका में हमले को अंजाम देने वालों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम एकजुट हैं और नफरत हमें विभाजित नहीं कर सकती।