RGA News
आगरा:- यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है और इसी के साथ जिलेवार टॉपर के चेहरे भी चमक रहे हैं। शिक्षा के ये नगीने जीवन के पथ पर खुद को साबित करने के साथ दूसरों के लिए मिसालें बना रहे हैं। इंटरमीडियट की परीक्षा में आगरा जिला टॉप करने वाली स्मृति सिंह ने भी भविष्य का प्लान तैयार कर रखा है। 88. 8 फीसद अंक प्राप्त करने वाली स्मृति से jagran.com ने उनसे मुलाकात की।
ब्रज पब्लिक स्कूल की छात्रा स्मृति ने बताया कि पूरे साल की मेहनत और प्रतिदिन आठ घंटे की लगन से पढ़ाई ने ही आज ये दिन दिखाया है। उन्होंने जीवन का आगे का लक्ष्य तय किया हुआ है। स्मृति का कहना है कि वे यूपीएससी की परीक्षा देंगी। उन्हें पूरा यकीन है कि वे अधिकारी जरूर बनेंगी। अधिकारी बनकर वे जनता की समस्याओं का समाधान और शिक्षा के स्तर में सुधार करना चाहती हैं। स्मृति का पसंदीदा विषय कैमिस्ट्री है।
कैसे ही टॉप करने की तैयारी
स्मृति ने बताया कि सत्र की शुरुआत से ही उन्होंने जी तोड़ मेहनत करना शुरु कर दिया था। प्रतिदिन आठ घंटे की पढ़ाई, प्रतिदिन स्कूल जाना और घर पर भी पढऩा उनकी दिनचर्या में शामिल था। परीक्षा के समय ये दिनचर्या और व्यस्त हो जाती थी। स्मृति अपने नोट्स खुद बनाती थीं।
स्वयं से ली प्रेरणा
स्मृति का कहना है कि हर व्यक्ति को खुद से ही प्रेरणा लेनी चाहिए। दूसरों को देखकर हम खुश तो हो सकते हैं लेकिन होड़ के चलते सफल नहीं हो सकते। हरेक को अपनी क्षमताएं पता होती हैं। इसलिए खुद से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें।
सहयोग
स्मृति ने इससे पूर्व हाईस्कूल की परीक्षा में भी जिला टॉप किया था, जिसके कारण उन्हें स्कूल से वजीफा मिलता था। परिवार में माता पिता के अलावा दादा दादी भी हैं, जिनका उन्हें हमेशा साथ मिलता है।