
RGA news
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया है। शनिवार देर रात पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरु कर दी। ..
पुंछ:-पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दस दिन की शांति के बाद शनिवार को पाक सेना ने पुंछ के गुलपुर सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी । भारतीय सेना द्वारा भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात साढ़े दस बजे के करीब पाक सेना ने सैन्य चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना की ओर से पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पाक सेना द्वारा शुरू की गई गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में एक बार फिर से दहशत का माहौल बन गया था।
इस गोलाबारी में अभी तक सीमा पर किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि पाक सेना इस गोलाबारी की आड़ में आतंकवादियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास कर रही है, जिसे सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवान सफल नहीं होने दे रहे हैं।