![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
Los Angeles synagogue shooting कैलिफोर्निया में यहूदियों के धार्मिक स्थल पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं।...
अमेरिका:-कैलिफोर्निया में यहूदियों के धार्मिक स्थल पर बंदूकधारी ने गोलीबारी की है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और तीन लोग घायल बताए जा रहेे हैं। यहूदी धर्मिक स्थल पर गोली चलाने वाले 19 साल के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धर्मिक स्थल पर फायरिंग करने वाले हमलावर की पहचान हो गई है। कैलिफोर्निया के शेरिफ ने बताया कि फायरिंग करने वाले का नाम जॉन अर्नेस्ट हैं। उन्होंने बताया कि पिछले महीने मस्जिद में हुई आगजनी को लेकर भी पुलिस हमलावर से पूछताछ करेगी।
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा,' मैं कैलिफोर्निया में यहूदी धार्मिक स्थल पर शूटिंग से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं। भगवान आप सबका भला करे। संदिग्ध पकड़ा गया है। पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य किया है।'
बताया जा रहा है कि घटना स्थानीय समय अनुसार लगभग 11:30 बजे पर हुई, जब धार्मिक स्थल के अंदर यहूदी स्वतंत्रता का जश्न मनाने वाला कार्यक्रम चल रहा था। तभी हमलावर ने धार्मिक स्थल में प्रवेश किया और फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई जबकि एक युवती और दो पुरुष घायल हो गए। घायलों को तुरंत एक स्थानीय अस्पताल में भार्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।