सपा की मासिक बैठक का टार्गेट रहा 2019

Raj Bahadur's picture

RGA News

समाजवादी पार्टी जिला इकाई की मासिक बैठक शनिवार को बेतियाहाता स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई जिसमें नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए रणनीति बनाई। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले हर बूथ पर 10-10 सक्रिय यूथ कार्यकर्ता तैयार कर लिए जाएंगे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और राजनेता थे। संविधान निर्माता के रूप में उन्हें याद किया जाता है। दलितों-शोषितों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को डा. अम्बेडकर का 127वां जन्म दिवस मनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट है। सरकार अराजकता रोक पाने में नाकाम है। समाज का हर वर्ग गहरी निराशा में डूबा है। दलित समाज का उत्पीड़न रुक नहीं रहा है।

अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में अपराधी भयमुक्त हैं। दलितों का उत्पीड़न बदस्तूर जारी है। दलितों और डॉ. आंबेडकर के नाम पर भाजपा सिर्फ दिखावटी प्रेम दिखाती है। भाजपा सरकार का कामकाज जनविरोधी है और लोग दहशत में हैं। भाजपा में जनता की कहीं सुनवाई नहीं है इसलिए लोगों को भी अपने सम्मान और अधिकारों के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है।

ये लोग रहे मौजूद

बैठक के दौरान जवाहर लाल मौर्य, पूर्व विधायक डॉ. मोहसिन खान, पूर्व विधायक शारदा देवी, साधु यादव, कबीर आलम, अमरेन्द्र निषाद, मिर्जा कदीर बेग, श्याम देव निषाद, रूपावती बेलदार, अशोक यादव, रामलखन पासवान, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, संजय पहलवान, राघवेंद्र तिवारी राजू, अभिमन्यु यादव, मैना भाई, जवाहर यादव, कीर्तिनिधि पांडेय, शकील अंसारी, सुशीला भारती, उर्मिला देवी, रामहर्ष यादव, नमिता सिंह, जयराम यादव, पतासी देवी, बिंदा देवी, जयप्रकाश यादव, मुन्नी लाल यादव, रामनाथ यादव, संजय यादव, देश दीपक यादव, रामजतन यादव, विक्रम यादव, दयानंद विद्रोही, पप्पू चौधरी, सुरेंद्र निषाद, राजन शाही, भोला गुप्ता, खरभान यादव, सिराजुदीन रहमानी, अनवार आलम, मनमोहन यादव, जितेंद्र यादव, अखिलेश यादव, गिरधारी सिंह सैथवार , गवीश दुबे, आजम लारी, नईम सिद्दिकी, कपिल मुनि यादव, रामप्रवेश यादव, धर्मराज यादव, छोटेलाल राजभर, सोहराब, रामनारायण यादव, शमशेर शाही, रामप्रसाद शर्मा, सूर्यभान शर्मा , संतोष यादव, नौशाद, त्रिलोकी यादव, अमित, इशराक, सलीम, संदीप, चंद्रदीप, अजय आदि मौजूद रहे ।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.