
RGA News
प्रदेश सरकार की नीति के तहत राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल अमारी बाजार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दौली स्थानान्तरित कर दिया गया है। इस निर्णय के विरोध में शनिवार को अमारी बाजार और आसपास के ग्रामीण सड़क पर उतर विरोध जता रहे हैं।
पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह, प्रधान प्रतिनिधि कमल प्रसाद, मेवालाल, माने सिंह, शत्रुघ्न सिंह का कहना है कि इस अस्पताल को ग्रामीणों ने जमीन दिया था, जो अब अस्पताल के नाम पर है। सरकारी अस्पताल का निर्माण भी ग्रामीणों के सहयोग से हुआ था। इसके भवन का किराया किसी को नहीं देना पड़ता है।यहां पर चलाने से सरकार को कोई अतिरिक्त धन का बोझ नहीं पडे़गा। फिर भी अस्पताल को दूसरी जगह स्थानान्तरित किया जा रहा है, जबकि अस्पताल का लाभ अमारी बाजार और उसके आसपास के 16 गांवों को मिलता है। अस्पताल के सामने प्रदर्शन कर धरना दे रहे ग्रामीण सरकार व प्रशासन विरोधी नारा लगाते रहे।