![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
कुशीनगर: रामकोला विकास खंड के खोटही प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल भटवलिया बनकट को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक रूबी सिंह, अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) ललिता प्रदीप एवं बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह आदि ने संयुक्त रूप से प्रधानाध्यापक सूर्यप्रताप को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया है। लखनऊ स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में रविवार को आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। सूर्यप्रताप के सम्मानित होने पर समस्त छात्रों, अभिभावकों व अध्यापकों ने प्रसन्नता जताई है। प्रधान प्रतिनिधि वैद्यनाथ साहनी ने कहा कि यह सम्मान खोटही गांव के लिए गौरव की बात है। विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार चौबे, शैलेश कुमार, विपिन, प्रमोद कुमार, महेश पाल अपने प्रधानाध्यापक को सम्मान मिलने से अभिभूत हैं।