![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
प्रखंड क्षेत्र के हंसराजबाग में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इंडिया होमियोपैथिक आर्गेनाइजेशन के जिला प्रवक्ता डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघ्न पंडित के नेतृत्व में आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन स्वामी कन्हैया शरण जी महाराज ने किया। इस मौके पर स्वामी जी ने कहा कि बीमार लोगों की सेवा यज्ञ के समान ही फलदायक होता है। पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। चिकित्सकों को लोगों द्वारा धरती का भगवान का दर्जा दिया गया है। ऐसे में चिकित्सकों का भी कर्तव्य बनता है कि वे पीड़ित लोगों की सेवा करें। इस मौके पर आर्गेनाइजेशन के जिला प्रवक्ता ने कहा कि ईश्वर की कृपा से ही बीमार लोगों की सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस दौरान सोनू कुमार, मुन्ना कुमार समेत अन्य लोग शिविर के संचालन में सहयोग कर रहे थे।