
RGA News
हजारीबाग : मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे दैनिक जागरण की ओर से शनिवार को प्रसिद्ध प्रतियोगिता परीक्षा संस्थान गुरुकुल में आयोजन होगा। पहला मुद्दा - पहला वोट और चुनावी चौपाल के दौरान विद्यार्थियों से रुबरु होते हुए पहले मुद्दों की दान करने की अपील की। 312 विद्यार्थियों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर अपने मुद्दों का दान किया। मतदान के दौरान एक से बढ़ कर एक प्रश्न सामने आए। इनमें पहले पायदान पर रोजगार के मुद्दे रहे। 110 ने रोजगार को मुद्दा बनाया। 99 ने शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा और देश की उन्नति के लिए मजबूत और ईमानदार सरकार को मत देने की बात कही। वहीं 113 लोगों ने सरकारी स्कूलों की गिरती स्थिति, कौशल विकास, रोजगार, सेना का आधुनीकीकरण, संसाधन, आर्थिक क्षेत्र में बढ़ोतरी, शिक्षा के साथ साथ भारतीयता और देश को बढ़ाने के लिए सभी को सेना का अनिवार्य प्रशिक्षण इसरायल की तरह देने की वकालत की। चुनावी चौपाल में गुरुकुल के निदेशक जैपी जैन ने विषय प्रवेश कराते हुए लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने और अपने साथ 10 अन्य को बूथ तक ले जाने की बात कहीं। शिक्षक संजय कुमार सिन्हा ने लोकसभा चुनाव और देश पर प्रकाश डालते हुए
गुरुकुल में चुनावी चौपाल को लेकर संकल्प सभा का आयोजन भी किया गया। निदेशक जेपी जैन ने लोगों को देशहीत में वोट करने की अपील की। कहा कि बेहतर का चुनाव करें। बताया कि हाथ में मौजूद स्मार्ट फोन का उपयोग करते हुए प्रत्याशी ही नहीं उसके पार्टी का इतिहास और उसके कार्यों को भी पढ़े। पहले मतदान करे और अपने साथ अपने वाहन पर एक अन्य को भी लेकर जाएं। संकल्प सभा में शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को साथ जोड़ने का भी आह्वान किया गया ।
मतदान में इन्होंने ने लिया भाग
बंटी बिराज, रिकू कुमार , कमलेश कुमार , नितिश कुमार , रोहित शर्मा, ं, सोनम सिंह , सिकल कुमार , अमृत कुमार , दिनेश कुमार , अरविद कुमार , कौलेश्वर कुमार , बबिता गिरी , राजबीर कुमार पांडेय , कार्तिक कुमार यादव , सुभम कुमार , सुभम कुमार , ज्योति प्रिया , राजेश कुमार , रूपेश कुमार सोनी , छाया कुमारी, फरहत खान, भास्कर रवि , संतोश कुमार वर्मा, अंकित कुमार , डॉली पाठक , विक्की कुमार रंजन कुमार , शालिनी पांडेय , खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी , त्रिदेव कुमार, श्रीकांत चौधर , राहुल कुमार , पप्पू यादव , नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, खुशबू कुमारी चतरा, संदीप यादव, अनमोल राज , संजय मंडल सूरज कुमार चौधरी, पंकज कुमार केरेडारी, धमेंद्र कुमार हफुआ, सचिन कुमार नगवां, सचिद्र कुमार यादव राजपूर, नितिश कुमार पत्थरगडडा, राजकुमार प्रसाद ड, सुनील कुमार , लक्ष्मी रानी , पवन कुमार , सुभाश कुमार यादव ्र, तूफानी सिंह ,पवन केशरी ,अजीत मेहता इचाक, प्रकृति राय , शेखर कुमार पंकरी बरवाडीह, पल्लवी कुमारी , अजय कुमार वर्मा , संदीप मेहता केवाल, धीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी , उज्जवल रजक बरियठ, जुबेर ताज, सुजीत कुमार , रवींद्र कुमार शर्मा , अनुज कुमार बडकागांव, प्रतिमा कुमारी रांची, नवाजिश , धनंजय कुमार , प्रकाश कुमार ढेगुरा, उमाकांत कुमार, आशीष कुमार , देवेश कुमार, मनीशा शर्मा , राधे कुमार, कौशल्या कुमारी, अनिल कुमार यादव , जयादेव , निचल कुमार , तालेश्वर महतो , विवेक कुमार चरही, उमेश कुमार, भीम कुमार महतो , राहुल कुमार , गौरव प्रकाश चतरा, सूरज कुमार शर्मा , नितेश कुमार , मिथुन कुमार , नवीन कुमार वर्मा , संतोश कुमार राहुल कुमार सोनी , दीनानाथ यादव , आकाश कुमार आदि शामिल करें।