शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आधा दर्जन से अधिक घर खाक

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

सहरसा। शॉर्ट सर्किट से लगी आग में रविवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर में आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर जलकर खाक हो गया। चैनपुर के वार्ड संख्या छह भरना निवासी बिजली कामत, राधे कामत, छेदन कामत, रामू कामत, पुनपुन कामत, नथुनी कामत, तेजो कामत के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से घर एवं घर में रखे हजारों रुपए मूल्य के कपड़ा, अनाज व अन्य जरूरत की सामान जलकर राख हो गये। इस घटना में बिजली कामत के घर मे रखे 70 हजार नगदी भी जल गए। इस अगलगी में लगभग पांच लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। अगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

बीपीएल उपभोक्ता हैं पीड़ित

ग्रामीणों ने बताया कि सभी गरीब बीपीएल परिवारों के घरों में जैसे-तैसे विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति कर दी गई है। जिससे जरा सी लापरवाही होने से गरीबों का आशियाना ही जल कर राख हो जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत समिति संघ के प्रखंड अध्यक्ष बुद्धिनाथ झा, मुखिया प्रतिनिधि दीप नारायण ठाकुर, सुभाष चंद्र, रमेश, अगम झा सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की अविलंब मांग की।

इधर अगलगी की सूचना मिलते ही प्रभारी अंचल निरीक्षक अर्जुन पासवान, राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार एवं चितनारायण साह मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों के क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.