
RGA News
निमियाघाट (गिरिडीह): डुमरी वनक्षेत्र कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर में छह दिवसीय श्री शिवलिग सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ यज्ञमंडप में अग्नि मंथन, वेदी पूजन, जलाधिवास व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंगलवार को शुरू हो गया। इसे लेकर यज्ञ मंडप सहित पूरे गांव को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ इसमें उमड़ पड़ी।
लोगों ने 12 एवं 24 घंटे का संकल्प लेकर यज्ञ मंडप की की। मान्यता है कि यज्ञ मंडप अथवा कुंड की परिक्रमा से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है। यज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में मांस-मदिरा का सेवन बंद कर दिया गया है। यज्ञ मंडप में यज्ञाचार्य दामोदर पांडे शास्त्री और इनके सहयोगियों ने शिवलिग एवं भगवान हनुमान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कराई। इसके बाद हवन और महाआरती हुई। मुख्य यजमान के रूप में अनिल कुमार गुप्ता, पत्नी दीपा देवी, विनय कुमार, पत्नी रूपा भारती, राजेश अग्रवाल, पत्नी सविता अग्रवाल, महेंद्र साह, पत्नी संजू देवी, मनोज कुमार गुप्ता, पत्नी शोभा देवी, यमुना राम, पत्नी मालती देवी, प्रशांत साहू, पत्नी सविता देवी, अखिलेश्वर गुप्ता, पत्नी गीता देवी आदि ने पूजा में भाग लिया। रात में वाराणसी से पधारे संत अभिमन्यु महाराज ने संगीतमय प्रवचन किया।