Lok Sabha Election 2019:चुनाव ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अजमेर लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा।..

अजमेर:- सावर क्षेत्र के सदारा निवासी रामचंद्र गुर्जर शिक्षक अपने गांव से चुनाव ड्यूटी देने जा रहे थे। चुनाव टीम की कार में बैठकर केकड़ी जा रहे थे, लेकिन अचानक बीच रास्ते में तबीयत खराब होने पर चुनाव टीम ने शिक्षक को केकड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया। केकड़ी चिकित्सालय में डॉक्टर ने शिक्षक रामचंद्र गुर्जर को मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया।

जानकारी के अनुसार शिक्षक की ड्यूटी भांडावास विद्यालय में है। शिक्षक की मौत होने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोकसभा चुनावों के तहत चौथे चरण में राजस्थान के 13 जिलों में होने वाले मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मतदान टोलियां माखूपुुरा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से वाहनों से ईवीएम वीवीपेट लेकर अपने-अपने केन्द्रों पर हैं । 23 मई को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही मतगणना भी होगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान टोलियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक मतदान कराने के निर्देंश दिए थे। मतदान दलों की रवानगी के चलते निर्वाचन विभाग द्वारा कॉलेज में टेन्ट, पानी और खाने की व्यवस्था सहित सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कॉलेज में हथियारबंद पुलिस कर्मी तैनात है। जिला निर्वाचन विभाग ने यहां पर चुनाव के लिए अधिग्रहण किए गए वाहनों की व्यवस्था कर रखी है। मतदान के बाद मतपेटियां कॉलेज में जमा होगी जिनको कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वमोहन शर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

मतदान सुबह 7 से 6 बजे तक:

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अजमेर लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 से 6 बजे तक मतदान होगा। शर्मा ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित कर चुनाव प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा। 

18 लाख 76 हजार 346 मतदाता डालेंगे वोट 

लोकसभा आम चुनाव के तहत अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 76 हजार 346 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 58 हजार 461 सामान्य मतदाता हैं। जबकि 14 हजार 345 दिव्यांग, 10 एनआरआई तथा 3 हजार 530 सर्विस मतदाता है।

उन्होंने बताया कि सामान्य मतदाताओं में 9 लाख 44 हजार 976 पुरूष तथा 9 लाख 13 हजार 473 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार दिव्यांगों में 9 हजार 258 पुरूष तथा 5 हजार 87 महिला है। एनआरआई में 6 पुरूष व 4 महिला है। सर्विस वोटर्स में 3 हजार 410 पुरूष तथा 120 महिला मतदाता है तथा 12 अन्य मतदाता है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.