पांच साथियों के साथ कुख्यात भाला यादव गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGA News गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के चौरावं गांव में पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर सिवान, छपरा, गोपालगंज व बगहा जिले में लूटपाट सहित कई संगीन मामलों में वांछित कुख्यात भाला यादव को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, सात जिदा कारतूस, तीन चाकू व तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए कुख्यात तथा उसके साथियों पर विभिन्न जिलों में लूटपाट तथा गोलीबारी सहित 28 मामले दर्ज हैं।

सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक राशीद जमा ने बताया कि रविवार की शाम को गुप्त सूचना मिली की पांच हथियार बंद अपराधियों एक बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए है। इस सूचना के बाद एएसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष रितेश कुमार, मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, उचकागांव थानाध्यक्ष किरण शंकर, सिधवलिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह, थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद व सुमन मिश्रा की विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने नगर थाना क्षेत्र के चौरावं गांव में छापेमारी कर मांझा थाना क्षेत्र के बहोरा टोला गांव निवासी कुख्यात भाला यादव, राधेश्याम यादव व मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी जावेद आलम, महम्मद अली व जाकिर मियां को दो देशी पिस्तौल, सात जिदा कारतूस, तीन चाकू व तीन मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिय। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ सिवान, गोपालगंज, छपरा, बगहा जिले में लूटपाट व गोलीबारी करने जैसे 28 संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार कुख्यात भाला को रिमांड पर लेगी पुलिस : नगर थाना क्षेत्र के चौराव गांव में पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात भाला यादव को गिरफ्तार करने के बाद उसे सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक राशीद जमा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए भाला यादव के खिलाफ एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर जेवर लूटने का मामला भी दर्ज है। इसके साथ ही इसके खिलाफ मांझा, नगर थाना, सिधवलिया, कुचायकोट, थावे व मीरगंज थाने के साथ ही सिवान व छपरा में भी मामला दर्ज है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार भाला यादव को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ किया जाएगा। गिरोह को संरक्षण देने वालों पर होगी कार्रवाई : कुख्यात भाला यादव का एक बड़ा गिरोह है। यह गिरोह रात में सड़क पर चलने वालों लोगों को रोक कर हथियार के बल पर उनके साथ लूटपाट करता है। करीब एक साल से लगातार बाहर रहने के दौरान उसने कम उम्र के लड़कों का गिरोह तैयार कर लिया था। पुलिस इस गिरोह पर पिछले कई महीने से नजर रख रही थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के पांच सदस्य की गिरफ्तारी होने के बाद करीब करीब यह गिरोह पूरी तरह से टूट गया है। इस गिरोह को संरक्षण देने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.