RGA News
भाजपा के दिग्गज नेता एवं एनडीए सरकार में मंत्री नितिन गडकरी निजी दौरे पर अपने परिवार के साथ शिमला पहुंच गये हैं।...
शिमला:- चुनावी थकान उतारने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता एवं एनडीए सरकार में मंत्री नितिन गडकरी शिमला पहुंचे हैं। गडकरी परिवार के साथ वाइल्ड फ्लावर हॉल में 2 दिन रुकेंगे। संभावना है कि उसके बाद वह जनजातीय किन्नौर जिले में भी जाएंगे। गडकरी का यह निजी दौरा है। इस दौरे का चुनाव प्रचार व भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है।
आज सुबह निजी हेलीकॉप्टर से गडकरी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अनाडेल हेलीपैड पर उतरे। गडकरी परिवार के साथ मंगलवार तक शिमला में रहेंगे इस दौरान वह चाहे, नालदेहरा, नारकंडा, शिमला माल रोड की सैर करेंगे। बुधवार को वह परिवार के सदस्यों के साथ किन्नौर जा सकते हैं। भाजपा मुख्यालय दीप कमल को नितिन गडकरी ने सूचित किया कि यह उनका बिल्कुल निजी दौरा है। इस दौरान कोई उनसे मिलने न आए।