
RGA News
फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में गेट नंबर 45 के पास बनाए जा रहे नए ठेके के विरोध में यहां के लोगों ने सोमवार को सेक्टर-12 में आबकारी आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।..
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कॉलोनी में गेट नंबर 4,5 के पास बनाए जा रहे नए ठेके के विरोध में यहां के लोगों ने सोमवार को सेक्टर-12 में आबकारी आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने आबकारी आयुक्त एसपीएस चौहान को ज्ञापन सौंपकर ठेका शिफ्ट करने की मांग की। ग्रीन फील्ड के निवासियों ने उन्हें बताया कि कॉलोनी में दो ठेके पहले से हैं। अब जो ठेका बनाया जा रहा है, वहां आबादी है। इससे कॉलोनी में शरारती तत्वों की आवाजाही बढ़ेगी। आबकारी आयुक्त एसपीएस चौहान ने लोगों को आश्वस्त किया कि मौका मुआयना किया जाएगा। अगर ठेका नियमों का उल्लंघन कर बनाया जा रहा है तो उसे शिफ्ट करा देंगे। इस दौरान आरडब्ल्यूए प्रधान वीरेंद्र भड़ाना, सुभाष सचदेवा, अतुल सरीन, अनिल, नूतन शर्मा, सुचित्रा मौजूद थे। बता दें कि शहर में शराब ठेकों का विरोध लगातार बढ़ रहा है। दो दिन पहले सेक्टर-48 निवासी महिलाओं ने सोसायटी के सामने बनाए गए ठेके को हटवाने के लिए विरोध स्वरूप आबकारी कार्यालय में बैठकर शराब के पैग बनाए थे।