सुरक्षा के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च

Praveen Upadhayay's picture

RGA News अंबाला : लोकसभा चुनावों में सुरक्षा के लिहाज से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को जिला पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स के साथ ट्विन सिटी में फ्लैग मार्च निकाला। बाजारों व सड़कों पर पुलिस बल को देख लोग भी हैरत में पड़ गए थे लेकिन बाद में उन्हें फ्लैग मार्च का पता चला। शहर से शुरू होकर फ्लैग मार्च छावनी में भी पहुंचा और वापस पुलिस लाइन में जाकर समाप्त हुआ।

एसपी मोहित हांडा ने बताया कि सेवा, सुरक्षा व सहयोग से शान्तिपूर्ण एवम निष्पक्ष चुनाव करवाना पुलिस का मुख्य कर्तव्य है। फ्लैग मार्च के दौरान उपरोक्त थानाधिकार क्षेत्रों में आने वाले संवेदनशील/अतिसंवेदनशील इलाकों का दौरा किया गया ताकि जिला में कानून व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान आम नागरिकों को जागरूक किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाहें फैलाने वालों, आपसी मेलजोल/भाईचारा बिगाड़ने वालों व दुष्प्रचार करने वाले शरारती/असमाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। किसी भी प्रकार की अफवाहें फैलाने वालों, आपसी मेलजोल/भाईचारा बिगाड़ने वालों व दुष्प्रचार करने वालों के बहकावे में न आएं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.