आजमगढ़ भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारी सोमवार को नगर भ्रमण कर कर्मचारियों एवं आमजन में बीएसएनएल बचाओ देश बचाओ का नारा लगाते लोगों में पर्चा बांटा। इस दौरान कर्मचारी विरोधी किसान विरोधी नौजवान विरोधी कार्य करने वाली सरकार को सबक सिखाने की बात कही गई।...
RGA News आजमगढ़ : भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारी सोमवार को नगर भ्रमण कर कर्मचारियों एवं आमजन में बीएसएनएल बचाओ देश बचाओ का नारा लगाते हुए लोगों में पर्चा बांटा। इस दौरान कर्मचारी विरोधी, किसान विरोधी, नौजवान विरोधी कार्य करने वाली सरकार को सबक सिखाने की बात कही गई। बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन के जिला सचिव आनंद सिंह ने कहा कि निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए सार्वजनिक उपयोगी सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, भारतीय रेल, वित्तीय सेवाएं, बिजली-पानी आदि के प्रत्येक हिस्से को पीपीपी के माध्यम से आउटसोर्सिंग, निजीकरण एवं व्यवसायीकरण की ओर ढकेल दिया गया। देश के उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय संचार सेवा सस्ते दर पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा बीएसएनएल कंपनी का निर्माण किया गया था। दूर संचार क्षेत्र में बीएसएनएल ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सेवाएं दे रही है। बीएसएनएल के आप्टिकल फाइबल नेटवर्क के बल पर ही सरकार प्रतिष्ठित डिजिटल इंडिया योजना का क्रियान्वयन कर रही है। पिछले पांच सालों में सरकार द्वारा बीएसएनएल को कमजोर करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के घाटे में जाने का कारण कर्मचारी नहीं बल्कि सरकार है, क्योंकि प्राइवेट कंपनियों को मजबूत करने के उद्देश्य से ही बीएसएनएल को कमजोर की रणनीति तैयार की जा रही है। कर्मचारी इसके पुनरोद्धार के लिए यूनियन, एसोसिएशन के माध्यम से पिछले दो वर्षों से संघर्ष कर रहे है, लेकिन सरकार इसे विकसित करने के बजाय खत्म करने पर आमादा है। अब इसको बर्दाश्त करना संभव नहीं। इस मौके पर पंचानंद राम, हरिश्चंद गिरी, आरके यादव, सुनील सिंह, सुनील चौहान, श्याम बहादुर यादव, महेश कुमार, एसपी पांडेय, जयप्रकाश पांडेय आदि मौजूद थे।